पाकुड़। बाल दिवस पर स्वयंसेवी संस्था फेस की ओर से चापाडांगा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्रतिभा उन्मोचन कार्यक्रम में बालिका व किशोरी शिक्षा के क्षेत्र में आए सकारात्मक बदलाव की झलक साफ दिखाई दी। कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति, नृत्य, संगीत, भाषण और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का दमदार प्रदर्शन किया। चार क्लस्टरों—अंग्रेजी, डिजिटल लर्निंग, सिलाई तथा स्वास्थ्य—से जुड़ी छात्राओं ने अपने-अपने विषय पर तैयार किए स्व-निर्मित मॉडल्स प्रदर्शित किए। इन मॉडलों ने बालिकाओं की तकनीकी समझ, नवाचार और कौशल विकास की बढ़ती क्षमता को सामने रखा। मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार ने फेस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा बालिकाओं, किशोर–किशोरियों और वंचित समुदाय के लिए चलाए जा रहे शिक्षा एवं कौशल विकास कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मजबूत आधार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य को दिशा देते हैं। जिला प्रशासन ऐसी प्रभावी सामाजिक पहलों के साथ आगे भी सहयोग करेगा।
फेस संस्था की सचिव रितू पांडेय ने अतिथियों का आभार जताते हुए संगठन के सशक्त समाज निर्माण के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहबूब आलम, प्रिया दास, निकिता झा, सहादत, देवज्योति सहित फेस टीम का विशेष योगदान रहा।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










