झारखण्ड पर्यटन विभाग एवं वन विभाग झारखण्ड के सहयोग से नेतरहाट आने वाले पर्यटकों के लिए जंगल सफ़ारी की एक अद्भुत पहल की गई है।


इसका शुभारंभ आज माननीय पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया।यह सफ़ारी दो चरणों में संचालित की जा रही है।
प्रथम चरण (सुबह की सफ़ारी)
समय : प्रातः 5:30 बजे से 10:00 बजे तक
प्रारंभ स्थान : नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस
क्रम इस प्रकार है /
5:30 बजे – फॉरेस्ट जीप सफ़ारी द्वारा कोयल व्यू पॉइंट के लिए प्रस्थान, जहाँ आप सूर्योदय के मनमोहक दृश्य का आनंद लेंगे।


7:00 बजे अपर घाघरी जलप्रपात के लिए प्रस्थान।
7:30 बजे – वहाँ से लोअर घाघरी जलप्रपात की ओर प्रस्थान, जिसका मार्ग साल के घने जंगलों से होकर गुजरता है।

8:30 बजे – लौटते हुए बुजिया टोली जलप्रपात पहुँचेंगे।
9:30 बजे – मैग्नोलिया सनसेट पॉइंट
10:00 बजे – नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस
द्वितीय चरण (दोपहर/शाम की सफ़ारी)
समय : दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
प्रारंभ स्थान : नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस
क्रम इस प्रकार है—
2:00 बजे – फॉरेस्ट जीप सफ़ारी से प्रस्थान।
2:30 बजे – अपर घाघरी जलप्रपात आगमन।
3:00 बजे – वहाँ से लोअर घाघरी जलप्रपात की ओर प्रस्थान, घने साल वन के बीच से गुजरते हुए।
3:30 बजे – लौटते समय बुजिया टोली पहुँचेंगे।
4:30 बजे – मैग्नोलिया सनसेट पॉइंट पहुँचेंगे। वहाँ आप सूर्यास्त के मनमोहक दृश्य का आनंद ले सकेंगे
6:00 बजे – नेतरहाट फ़ॉरेस्ट गेस्ट हाउस
शुल्क विवरण
फॉरेस्ट जीप सफ़ारी (15 सीटर) – ₹4100/-
प्रति यात्री शुल्क – ₹300/-
बुकिंग कैसे करें?
/ बुकिंग के लिए आप नेतरहाट स्थित नेतरहाट फारेस्ट गेस्टहाउस के रिसेप्शन से अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं।












