Search

November 28, 2025 1:41 pm

देश के कई राज्यों से ‘असाध्य रोग’ का इलाज कराने पाकुड़ पहुंच रहे मरीज, डॉ. अशोक साहा बने उम्मीद का केंद्र।

पाकुड़। यह एक अनोखा और उल्टा प्रवाह है—जहां जिले के लोग बेहतर इलाज के लिए महानगरों की ओर जाते हैं, वहीं देश के कई राज्यों के मरीज पाकुड़ का रुख कर रहे हैं। कारण है—पाकुड़ शहर के एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. अशोक साहा, जिनका सादा सा क्लिनिक कई असाध्य मानी जाने वाली बीमारियों के इलाज का भरोसेमंद केंद्र बन गया है। डॉ. साहा ने अपने वर्षों के अनुभव से ऑटिज़्म, सेरेब्रल पाल्सी, एपिलेप्सी और ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत दिलाने का दावा किया है। उनका कहना है कि ये वे रोग हैं जिन्हें आधुनिक चिकित्सा विज्ञान अक्सर असाध्य मानता है, लेकिन उनके पास न सिर्फ झारखंड, बल्कि महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, हैदराबाद, मध्यप्रदेश और गुजरात तक से मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई से एक दंपती अपने दो वर्षीय पुत्र यथार्थ, जो जन्मजात वेस्ट सिंड्रोम से पीड़ित है, को लेकर आए थे। वे दस दिनों तक पाकुड़ में रहकर इलाज कराते रहे। इसी तरह बोकारो की डेढ़ वर्षीय शिवांशी को भी यही बीमारी है और उसके अभिभावक भी पाकुड़ में इलाज कराने पहुंचे थे। फिलहाल कटिहार (बिहार) के एक मरीज का इलाज चल रहा है। वहीं मध्यप्रदेश और गुजरात से भी मरीज आने वाले हैं। साज-सज्जा से दूर, साधारण से क्लिनिक में बैठकर काम करने वाले डॉ. साहा कहते हैं— मरीज ठीक होते हैं, यही मेरी सबसे बड़ी पहचान और उपलब्धि है।

img 20251120 wa001686830314576428504

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर