पाकुड़ | राज्य सरकार ने धान खरीद को लेकर बड़ा निर्णय लेते हुए किसानों को राहत दी है। अब धान बिक्री की पूरी राशि एकमुश्त किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। पहले यह भुगतान दो किस्तों में होता था, जिसमें दूसरी किस्त में देरी से किसानों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नई व्यवस्था लागू होने के साथ ही किसानों को अब तुरंत पैसा मिलेगा और खरीफ सीजन के बीच आर्थिक मजबूती भी बढ़ेगी। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि एकमुश्त भुगतान प्रणाली किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम है। इससे भुगतान में देरी पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और किसानों को धान का मूल्य समय पर मिल सकेगा। जिले के सभी लैंप्स और खरीद केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सरल हो, इसके लिए व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है।
किसानों से अपील — जरूरी दस्तावेज साथ रखें
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने किसानों से कहा है कि वे निर्धारित PACS और खरीद केंद्रों पर धान बेचने आएं और साथ में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और किसान पंजीकरण विवरण जरूर लाएं, ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न हो।
आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार में होगा नए किसानों का पंजीकरण
सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ के तहत सहकारिता विभाग विशेष शिविर लगाकर नए किसानों का निबंधन करेगा। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे शिविरों में पहुंचकर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।
सरकार का फोकस — किसान समृद्ध हों, भुगतान व्यवस्था पारदर्शी बने
राज्य सरकार का दावा है कि एकमुश्त भुगतान लागू होने से धान खरीद प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध और किसान हितैषी बनेगी। सरकार का लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना, कृषि को मजबूत करना और भरोसेमंद भुगतान प्रणाली तैयार करना है।











