हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने गुरुवार शाम को रानिकोला निकट अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदे चार बाइक को जब्त किया। बिना नम्बर के सभी कोयला लदे बाइक देवपुर – शिउलीडांगा पथ से जा रहा था। इस बीच एएसआई किशोर टुडू व पुलिसबल ने चारों बाइक को रोकने के लिए कहा। इस बीच सभी चालक बाइक छोड़कर भाग निकला। चारो बाइक में करीब 20 क्विंटल कोयला लोड था। जो कोयला रोड से अवैध रूप से लेकर कोटालपोखर की ओर जाने वाला था। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी हालात में कोयले की अवैध ढुलाई होने नही दी जाएगी। चारो बाइक को जब्त कर इसका मालिक की पहचान की जा रही है।
Also Read: झारखंड स्थापना दिवस पर प्रखंड एवं सभी 36 पंचायतों में मनरेगा कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन।











