पाकुड़िया थाना कांड संख्या 27/25 में नामजद आरोपी बहार शेख, निवासी जयपुर (थाना नलहट्टी), को पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ के उपरांत पाकुड़ जेल भेज दिया। आरोपी पर धारा 302 के तहत हत्या का गंभीर मामला दर्ज है।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व महेशपुर थाना क्षेत्र के केताउल अंसारी की हत्या कर शव को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खाकसा स्थित एक बंद पड़े पत्थर खदान के पानी में फेंक दिया गया था। परिजनों की शिकायत पर पाकुड़िया थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसी कांड में संलिप्त रहने के आरोप में बहार शेख की गिरफ्तारी की गई, जिसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Also Read: त्योहार शांति और भाईचारे का, गड़बड़ी की कोशिश करने वालों पर गिरेगी गाज, दुर्गापूजा पर प्रशासन सतर्क।











