Search

November 21, 2025 11:03 am

रोलाग्राम–हटियापाड़ा मार्ग अतिक्रमणमुक्त करने की मांग तेज, सेविका ने सीओ–बीडीओ को सौंपा आवेदन।

एस कुमार

महेशपुर- रोलाग्राम हटियापाड़ा (इमली पेड़) से मुबारक के घर के चौराहा सहित आरएलटीए उच्च विद्यालय तक अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर गांव की सेविका हाजेरुन निशा ने महेशपुर सीओ संजय कुमार सिन्हा व बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव को लिखित आवेदन सौंपा है. सीओ व बीडीओ को दिए गए लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि रोलाग्राम हाटपाड़ा इमली पेड़ से लेकर आरएलटीए उच्च विद्यालय तक आमजन को आवागमन में समस्या होती है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रास्ता का अतिक्रमण मुक्त किया जाए, साथ ही जगह-जगह पर सरकारी जमीन में बोरिंग भी किया गया है. इसको भी संज्ञान में लेते हुए पूरे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करें, ताकि आवागमन में आमजनों को सुविधा हो सके. उन्होंने सीओ व बीडीओ से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर