Search

November 21, 2025 11:01 am

श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेला आयोजित, युवाओं में दिखी जबरदस्त उत्साह।

पाकुड़: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से गुरुवार को पाकुड़ प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। “रोजगार पथ – शिक्षा से सफलता तक” थीम पर आधारित इस मेले में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।मेले में विभिन्न कंपनियों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा कुल 240 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई गई। युवाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी सहयोगी, डिजिटल मित्र, फिटर फैब्रिकेशन, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन ऑपरेटर और सोलर पीवी इंस्टॉलर जैसे ट्रेडों में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए गए।श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना है।मेले में भाग लेने वाले प्रशिक्षित युवाओं को 3 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण और प्रशिक्षण अवधि में ₹1500 मानदेय देने की भी योजना है।मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके कारण प्रखंड परिसर पूरे दिन खचाखच भरा रहा। श्रम विभाग ने इसे सफल आयोजन बताते हुए कहा कि आने वाले समय में भी ऐसे रोजगार मेला जिलों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर