इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित लखीपुर गांव में उद्यान विकास योजना के तहत दो दिवसीय सैंपलिंग नर्सरी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हुआ। रांची से आए प्रशिक्षुक सिरका मुंडा ने कुल 18 किसानों को नर्सरी तैयार करने, बर्मी कम्पोस्ट बनाने और आधुनिक कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील और उद्यान मित्र श्याम कुमार सिंह उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने किसानों के सवालों का समाधान किया और स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप तकनीक अपनाने की सलाह दी। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण नर्सरी उत्पादन और जैविक खाद निर्माण के जरिए आय बढ़ाने में सक्षम बनाना था। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।











