Search

November 21, 2025 9:20 pm

सेवा का अधिकार सप्ताह–2025 के तहत पंचायत स्तरीय शिविर, बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को पंचायत सचिवालय लिट्टीपाड़ा में “सेवा का अधिकार सप्ताह–2025” के तहत पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सेवाएँ एक ही स्थान पर, समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई गईं।
शिविर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि रंजन साहा, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा और पंचायत मुखिया शिव टुडू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक ने कहा कि सेवा का अधिकार अधिनियम आम लोगों को तय समय में सेवाएँ उपलब्ध कराने का मजबूत प्लेटफ़ॉर्म है, और ऐसे शिविरों के माध्यम से सरकार सेवाएँ गाँव की दहलीज तक पहुँचा रही है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में शिविर लगाकर सूचीबद्ध सेवाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं। हर आवेदक को उसी दिन रसीद प्रदान कर त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। शिविर में ग्रामीणों को जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र जारी/संशोधन, नया एवं संशोधित राशन कार्ड, दाखिल–खारिज वादों का निस्तारण, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाणपत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े आवेदन सहित सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज अधिकांश सेवाएँ प्रदान की गईं। कई मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शिविर में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, पंचायत सचिव कुंदन कुमार, रोजगार सेवक मिथिलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभुक उपस्थित थे।

img 20251121 wa00271869704107211376543
img 20251121 wa00261604472947897667486

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर