Search

November 21, 2025 11:17 pm

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार शिविर, दो सौ से अधिक आवेदनों का निपटारा।

पाकुड़िया प्रखंड के मोंगलबांध पंचायत कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसडीओ साइमन मरांडी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं पंचायत मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। एसडीओ साइमन मरांडी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की। शिविर में जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, अबुवा आवास योजना, मैया सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए ग्रामीणों द्वारा आवेदन जमा किए गए। दिनभर चले शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने आवेदन सौंपे, जबकि कई मामलों में现场 ही आवश्यक कार्रवाई की गई।

img 20251121 wa00335217636553117994393
img 20251121 wa00343023693691681043360

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर