झारखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम में पाकुड़ जिले ने शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है। विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2025-26 के लिए झारखंड टीम में जय रजक और प्रियांश कुमार का चयन हुआ है। यह प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट 7 दिसंबर से कटक में खेला जाएगा। दोनों खिलाड़ियों ने बीजीआर व जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में संचालित कोचिंग में प्रशिक्षण लिया था, जहां से उनकी प्रतिभा निखरकर सामने आई। अब दोनों को 24 नवंबर से जमशेदपुर में शुरू होने वाले विशेष प्रशिक्षण शिविर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त मनीष कुमार ने खिलाड़ियों व उनके कोच को बधाई देते हुए कहा कि यह चयन उनके परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। वहीं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि यह पल पूरे जिले के लिए गर्व का है और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी नई प्रेरणा मिलेगी।













