Search

November 28, 2025 3:06 pm

बाल विवाह मुक्त अभियान की दस्तक, सीडीपीओ ने घर-घर पहुंचकर जगाई जागरूकता।

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर गांव में बाल विवाह मुक्त अभियान को गति देने के लिए सीडीपीओ नीलू रानी ने खुद घर-घर जाकर लोगों से संवाद किया। उन्होंने दरवाज़ा खटखटाकर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया और बाल विवाह के गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया। राष्ट्रीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे इस प्रयास का लक्ष्य बाल विवाह पर रोक, लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। सीडीपीओ ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस कुप्रथा के खिलाफ आगे आएं और भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित व सशक्त बनाने में सहयोग करें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर