पाकुड़: आजीविका कर्मचारी संघ ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन शनिवार को भी आंदोलन जारी रखा। संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी लंबित मांगों को लेकर 20 सूत्री कार्यालय पहुंचा और 20 सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र मिलने के बाद श्याम यादव ने संघ के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए तुरंत राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा से दूरभाष पर संपर्क साधा और संघ की समस्याओं एवं मांगों के समाधान को लेकर बातचीत की पहल की। इस दौरान संघ के असद मोकिम, बिरेंद्र कुमार, दिलीप माल, सुभम सिंह, अनस दास, तकलिमा खातुन, सुहासिनी मुर्मू, स्मिता हांसदा, बबली कुमारी, सुदीप्ता मरांडी, नीलिमा हेंब्रम, बिपिन कुमार मंडल, राजीव कुमार, सुभाष भगत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










