Search

November 28, 2025 9:13 pm

‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तीसरे दिन 11 पंचायतों और 2 वार्डों में लगे शिविर, ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी।

पाकुड़ जिले में ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तीसरे दिन 11 पंचायतों और 2 नगर परिषद वार्डों में आयोजित जनसेवा शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। राज्य सरकार की पहल पर लगाए गए इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज समेत कई आवश्यक सेवाओं से जुड़े आवेदनों का मौके पर ही स्वीकार और निष्पादन किया गया। आज जिन स्थानों पर शिविर लगाए गए उनमें भवानीपुर, हिरानंदनपुर (पाकुड़ सदर), डांगापाड़ा (हिरणपुर), फूलपहाड़ी, नावाडीह (लिट्टीपाड़ा), जराकी, सिंगारसी (अमड़ापाड़ा), खांपुर, दमदमा (महेशपुर), बसंतपुर, पलियादाहा (पाकुड़िया) तथा नगर परिषद वार्ड 06 और 07 शामिल रहे।

उप विकास आयुक्त ने शिविरों का निरीक्षण किया

उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने भवानीपुर और हिरानंदनपुर पंचायतों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर सेवा वितरण व्यवस्था, विभागीय स्टॉलों की कार्यप्रणाली और प्राप्त आवेदनों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निपटारा सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुँच सके। मौके पर लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी कर्मियों को सक्रिय रहकर हर आवेदन का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

सेवाओं के लिए उमड़ा जनसैलाब

शिविरों में आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन योजनाएँ, नया राशन कार्ड, भूमि संबंधित सेवाएँ, झारखंड राज्य सेवा गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी कई सेवाओं के लिए ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया। 21 से 28 नवंबर तक चल रहे इस सप्ताह में लगातार बढ़ती भागीदारी जिला प्रशासन के प्रयासों को सफलता की ओर ले जा रही है।

img 20251123 wa00187076055524153806328
img 20251123 wa00234767612925562527142
img 20251123 wa00174639338532883235814

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर