इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सभागार में झारखंड राज्य दफ़ादार-चौकीदार पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिबू पहाड़िया ने की, जबकि संचालन दुलाल चंद्र माल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह तथा संथाल प्रमंडल अध्यक्ष धीरेन माल मौजूद रहे। बैठक में चौकीदार-दफ़ादारों की लंबित और महत्वपूर्ण मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें एसीपी/एमएसीपी का लाभ, मृत चौकीदारों के आश्रितों की नियुक्ति, बीट क्षेत्र में ही ड्यूटी, यात्रा भत्ता, योग्यता-आधारित पदोन्नति, 13 माह का वेतन, तथा बकाया वर्दी भत्ता का भुगतान प्रमुख रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 दिसंबर 2025 को रांची में आयोजित “रैली-प्रदर्शन एवं करो या मरो” आंदोलन में पाकुड़ जिले के सभी चौकीदार अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में शामिल होंगे, ताकि राज्य की पारंपरिक चौकीदारी व्यवस्था को बचाने की लड़ाई को मजबूती दी जा सके।
Related Posts

बिजली विभाग की फिर नई दलील — 15–20 दिन तक बिजली कटौती, जनता परेशान, मगर विभाग अपनी नाकामी छिपाने में व्यस्त










