अमड़ापाड़ा प्रखंड में 24 नवंबर 2025, सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला रक्त अधिकोष में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहे, इसके लिए प्रखंड के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की गई है। स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बताया गया कि रक्त की उपलब्धता कई मरीजों की जान बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इस महादान में सहभागी होकर जिला प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। रक्तदान शिविर सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सभी रक्तदाताओं से समय पर पहुँचने और अन्य लोगों को भी प्रेरित कर साथ लाने का अनुरोध किया गया है।
जन्मदिन महादान है – एक कदम, कई जीवन बचा सकते हैं।











