15 दिनों में जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने का दिया निर्देश
पाकुड़िया (पाकुड़): प्रखंड के बसेट कुंडी पंचायत में सेवा के अधिकार सप्ताह के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, तथा मनीराम जी समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत क्षेत्र के लोगों के जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र अधिकतम 15 दिनों के भीतर तैयार कर दिए जाएं। उन्होंने सभी विभागों के कर्मियों से कहा कि जनता के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी न हो। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे और उन्होंने अपने-अपने आवेदन दिए। अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।







