Search

November 28, 2025 2:42 pm

“रक्तदान जीवन बचाने की सबसे बड़ी मानव सेवा” — उपायुक्त मनीष कुमार।

जिलेभर में प्रोजेक्ट जागृति के तहत रक्तदान शिविर, 77 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।

पाकुड़ जिले में प्रोजेक्ट जागृति के तहत सोमवार को सभी प्रखंडों में एक साथ रक्तदान शिविर आयोजित हुए, जिसमें कुल 77 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। रक्त अधिकोष, पुराना सदर अस्पताल पाकुड़ सहित हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया के स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित इन शिविरों में आम नागरिकों, अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा और जिला बीएचवीडी पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और कॉफी मग देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा, “रक्तदान एक महान और अनुकरणीय मानव सेवा है, यह किसी जरूरतमंद को नया जीवन देता है। समाज में जागरूकता और सामूहिक प्रयास ही हमें हर परिस्थिति में पर्याप्त रक्त उपलब्ध कराने में सक्षम बनाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत हर माह की 24 तारीख को जिले में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं और लोगों से अपील की कि स्वस्थ नागरिक समय-समय पर रक्तदान कर इस जन-कल्याणकारी अभियान को मजबूती दें।

img 20251124 wa0012443838026003972933
img 20251124 wa00136738907147209779645

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर