इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला लखीपुर गांव का है, जहां रेशमी खातुन ने अपने पति दाविरूल हासन, ससुर जिन्देगान इस्लाम, सास हसीना बीबी, देवर अब्दोरफ सहित अन्य पर 2 लाख रुपये दहेज मांगने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में धारा 85/115(2) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत थाना कांड संख्या 176/2025 दर्ज किया गया है। दूसरा मामला नयाग्राम गांव का है। यहां 24 वर्षीय सरफ़ीना खातुन ने अपने पति मिनारूल इस्लाम उर्फ अकबर अली, सास बेली बीबी, देवर टगोर अली व देवरानी तलेफा बीबी पर मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना और मायके से 2.50 लाख रुपये लाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। पीड़िता के बयान पर धारा 85/109(1)/115(2) बीएनएस तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 175/2025 दर्ज किया गया है।
दोनों मामलों में पुलिस आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के तहत जांच कर रही है।





