पाकुड़। राज्य सरकार की पहल ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत सोमवार को जिले के 21 पंचायतों और 2 नगर परिषद वार्डों में जनसेवा शिविर लगाए गए। शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मौके पर ही कई सेवाओं का निपटारा किया गया। पाकुड़, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के पंचायतों में लगे इन शिविरों में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र से लेकर जन्म-मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, भूमि से जुड़े कार्य और पेंशन योजनाओं के आवेदन लिए गए। कई लोगों को वहीं स्वीकृति पत्र और प्रमाणपत्र भी दिए गए।
उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया ने रहसपुर पंचायत में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉलों, सेवा वितरण व्यवस्था और प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर आवेदन का समयबद्ध और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित करें और कोई भी फाइल बिना कारण लंबित न रहे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को लोगों की पहुंच में लाना है। ग्रामीणों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे, सेवाएं सीधे उनके द्वार तक पहुँच रही हैं। 21 से 28 नवंबर तक चल रहे इस विशेष सप्ताह में लोगों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है और हर शिविर में उत्साह देखने को मिल रहा है।



Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।










