Search

November 29, 2025 3:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

जिलेभर में लगा ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर, उपायुक्त ने किया निरीक्षण — ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र जारी।

राज्य सरकार के निर्देश पर सेवा का अधिकार सप्ताह (21–28 नवम्बर 2025) के तहत सोमवार को पाकुड़ जिले के सभी प्रखंडों और नगर परिषद क्षेत्र में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविरों का सफल आयोजन हुआ। उपायुक्त मनीष कुमार ने पाकुड़ प्रखंड के जयकिष्टोपुर पंचायत में लगे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ तेज़ी से और सीधे पात्र लाभुकों तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से जिलेभर में शिविर लगाए जा रहे हैं, जहाँ एक ही स्थान पर विभिन्न सेवाएँ उपलब्ध हों। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र सहित अन्य सेवाओं के लिए आवेदन जमा किए। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट सत्यापन और त्वरित निष्पादन भी किया गया। उपायुक्त ने स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, श्रम, पेयजल, बिजली, कृषि समेत सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर सेवा-प्रवाह और आवेदन निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने लाभुकों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लोगों को 28 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की।

img 20251125 wa00283951305477396187823
img 20251125 wa0027178813825465951388

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर