Search

December 22, 2025 1:01 am

गुणवत्ता पर सख्त निगाह—उपायुक्त ने पीएम आवास और विद्यालय मरम्मत कार्य का किया औचक निरीक्षण।

उपायुक्त ने पीएम आवास के लाभुकों से सीधे ली फीडबैक।

जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता का आकलन करने हेतु उपायुक्त मनीष कुमार ने आज पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के बड़ी अलीगंज एवं कीताझोर का निरीक्षण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त लाभुक रुबिया सरदार एवं गुड़िया हेंब्रम के नव-निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। लाभुक परिवारों से बातचीत के क्रम में उपायुक्त ने आवास की गुणवत्ता, उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं तथा अन्य योजनाओं से प्राप्त लाभों की विस्तृत जानकारी ली। लाभुकों ने बताया कि उन्हें आवास योजना के साथ-साथ सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,साइकिल योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, बिजली एवं पेयजल सुविधा का भी लाभ मिला है।उपायुक्त ने लाभुकों को योजनाओं के प्रति जागरूक रहने और अन्य पात्र परिवारों को भी आवेदन के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाएँ समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से प्रत्येक पात्र लाभुक तक सुनिश्चित रूप से पहुँचनी चाहिए।

उपायुक्त ने कीताझोर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मनीष कुमार ने कीताझोर स्थित अनुसूचित जाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय में चल रहे भवन मरम्मत एवं सुधार कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण की प्रगति, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और तकनीकी विनिर्देशों की सूक्ष्मता से समीक्षा की।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मरम्मत कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएँ, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, भवन को सुरक्षित एवं मानक अनुरूप तैयार किया जाए, विद्यार्थियों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

img 20251125 wa00293680609454855060500
img 20251125 wa00304408228427818923606

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर