एसपी ने कहा— शहर की ट्रैफिक व्यवस्था होगी और मजबूत।
सतनाम सिंह
पाकुड़: संविधान दिवस के मौके पर बुधवार को पाकुड़ जिले में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने यातायात कोषांग, पाकुड़ का औपचारिक उद्घाटन किया।एसपी निधि द्विवेदी एसडीपीओ कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने फीता काटकर कोषांग का शुभारंभ किया। इस कोषांग के शुरू होने से शहर में यातायात नियंत्रण और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।उद्घाटन के दौरान एसपी ने कहा, यातायात व्यवस्था किसी भी शहर की पहचान होती है। पाकुड़ में ट्रैफिक प्रबंधन को और प्रभावी, सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए यह कोषांग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमारा प्रयास है कि नियमों का पालन हो, दुर्घटनाओं में कमी आए और लोगों को सुरक्षित आवाजाही का माहौल मिले।कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह, महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार, डीएसपी अजय आर्यन सुमित सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।









