Search

January 23, 2026 10:17 pm

पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत व विधिक जागरूकता शिविर आयोजित।

एस कुमार

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की ओर से बुधवार को महेशपुर प्रखंड के देवीनगर पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा, रांची के दिशा-निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष डॉ. शेष नाथ सिंह के निर्देश तथा प्राधिकार की सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो. नुकुमुद्दीन शेख ने उपस्थित लोगों को कानून की बुनियादी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा योग्य जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सहायता और नि:शुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए पीड़ितों को प्राधिकार कार्यालय में आवेदन करने की अपील की गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कानूनी लाभ मिल सके। संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर की। क्षेत्र के लीगल एड क्लिनिक और पैरा लीगल वॉलिंटियर्स ने भी प्रस्तावना की शपथ ली। नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और जागरूकता पर्चियाँ बांटी गईं। साथ ही टोल-फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने की जानकारी भी साझा की गई। मौके पर पंचायत मुखिया मनोज मरांडी, रोजगार सेवक फुलकिन मुर्मू और पैरा लीगल वॉलिंटियर पिंटू मरांडी सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

img 20251126 wa00315475681839712609563
img 20251126 wa00338469845439730540987

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर