पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी बीसीईओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, एजीएम और लैंप्स सचिवों के साथ धान अधिप्राप्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस वर्ष धान खरीदी को पूरी तरह मिशन मोड में संचालित किया जाए, ताकि किसी भी किसान को असुविधा न हो। उपायुक्त ने कहा कि किसानों को लैंप्स के माध्यम से एकमुश्त भुगतान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। सभी लैंप्स में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। अधिप्राप्ति के दौरान रजिस्टर और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में रिकॉर्ड पूरी तरह अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी प्रखंडों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानों को समय पर निबंधन के लिए प्रेरित करने को कहा गया। उन्होंने अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा, “पिछले वर्ष आप सभी ने उत्कृष्ट कार्य किया था, इस बार हमें उससे बेहतर परिणाम लाना है।”
आपूर्ति व्यवस्था पर कड़ा निर्देश
आपूर्ति प्रणाली की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि धोती–साड़ी वितरण कार्य को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” अभियान में शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। पीवीटीजी लाभुकों के ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने और उसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंडों में हर माह समय पर और नियमित राशन वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।
अंत में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी योजनाओं की नियमित समीक्षा करते रहें और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी लक्ष्यों को पूरा करें।
Related Posts

एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में बड़ी सफलता — 327 युवा चयनित, 212 शॉर्टलिस्ट, 23 कंपनियों ने लगाया स्टॉल।










