Search

November 28, 2025 3:53 pm

पाकुड़ में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने कई आरोपियों को लिया हिरासत में।

पाकुड़: पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक युवक के साथ मंगलवार एक आमबागान में गई थी। इसी दौरान अंधेरे और सुनसान जगह का फायदा उठाकर कुछ युवक वहां पहुंच गए। पहले सभी ने महिला के साथ मौजूद युवक के साथ मारपीट की और उसे डराकर भगा दिया। इसके बाद युवकों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए।घटना की खबर मिलते ही नगर थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी। तेज कार्रवाई के चलते कई आरोपी देर रात तक पकड़े जा चुके थे। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है।

एसपी ने संभाला मोर्चा, पीड़िता से मिलीं

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी निधि द्विवेदी रात में ही नगर थाना पहुंचीं। उन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद वह सदर अस्पताल गईं और पीड़िता से मुलाकात कर उसका हाल जाना।

FIR दर्ज, मेडिकल जांच जारी

पीड़िता के बयान के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।एसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द सजा सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर