चोरी-छिनतई, कोयला चोरी और अवैध खनन पर नकेल कसने का आदेश
पाकुड़: पाकुड़ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में जिले की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर व्यापक समीक्षा की गई। बैठक में थाना और ओपी प्रभारियों को कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।बैठक में सबसे पहले अक्टूबर माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षा की गई। लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन के लिए सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया। चोरी और छिनतई की रोकथाम को लेकर बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप और सीएसपी केंद्रों के आसपास पैदल और बाइक गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया गया।कोयला चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए साइकिल, ठेला, टोटो और अन्य वाहनों से हो रही अवैध ढुलाई पर नियमित छापामारी चलाने और संलिप्तों पर विधि संगत कार्रवाई करने को कहा गया। वहीं अवैध पत्थर व बालू उत्खनन और परिवहन को रोकने के लिए जिला खनन टास्क फोर्स के साथ संयुक्त अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया गया।नशामुक्ति, मानव तस्करी, साइबर अपराध, महिला अत्याचार और सड़क सुरक्षा को लेकर हर माह स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया गया। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय कर प्रतिदिन वाहन जांच अभियान चलाने, हेलमेट, सीट बेल्ट, इंश्योरेंस और अन्य कागजात की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राइविंग पर विशेष कार्रवाई करने को कहा।शहर में नो-एंट्री के बाद मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों की पार्किंग पर रोक सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। अवैध विस्फोटक के परिवहन, भंडारण और उपयोग पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारियों को विस्फोटक अधिनियम 1884/1908 की धाराओं की जानकारी देते हुए सतत निगरानी रखने को कहा गया।बैठक में बाल मित्र थाना/कमरों में सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। अंत में BNS/BNSS सहित अन्य धाराओं पर लिखित परीक्षा ली गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।


Related Posts

जिला अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम की अगुवाई में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।










