प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सभी सहिया के लिए मलेरिया रोकथाम पर एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मलेरिया के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने साफ-सफाई रखने, घर के आसपास जलजमाव नहीं होने देने और रात में अनिवार्य रूप से मच्छरदानी के उपयोग को सबसे प्रभावी बचाव उपाय बताया। प्रशिक्षण के दौरान एमटीएस बिक्की रजक, केटीएस सिमोन मालतो और एमपीडब्ल्यू चारलेश किस्कू ने सहिया को मच्छर नियंत्रण, मलेरिया की पहचान और फील्ड में अपनाए जाने वाले प्रायोगिक तरीकों की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में शामिल सहिया ने कहा कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी और समय पर उपचार सुनिश्चित करेंगी।
Related Posts

जिला अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम की अगुवाई में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।











