जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सभागार में शुक्रवार को पीएलवी कैपेसिटी बिल्डिंग सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में पैरा लीगल वॉलंटियर्स के कार्यों की समीक्षा की गई और उन्हें कानूनी जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। सचिव रूपा बंदना किरो ने पीएलवी को नालसा की योजनाओं, बाल विवाह निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम तथा लोक अदालत में मामलों के शीघ्र निष्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत कराने और गुणवत्तापूर्ण विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ़ सुबोध कुमार दफादार और डिप्टी चीफ़ मो. नुकुमुद्दीन शेख ने पीएलवी को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जरूरतमंदों तक विधिक सहायता एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत प्राधिकार को अवगत कराएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पैरा लीगल वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।













