Search

November 28, 2025 10:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कचरा प्लांट में अचानक लगी आग, दमकल की दो गाड़ियाँ घंटों तक करती रहीं काबू पाने की कोशिश।

पाकुड़ नगर परिषद के कचरा डंपिंग यार्ड में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। कचरे के ढेर से उठती तेज़ लपटें और घना धुआँ देखकर प्लांट में मौजूद कर्मियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कचरे के कई हिस्सों में आग फैल जाने से बुझाने में काफी मुश्किलें आने लगीं। जिस स्थान पर आग लगी थी, वहाँ दमकल वाहन पहुँचाना संभव नहीं था, इसलिए लंबी पाइपलाइन बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद दूसरी दमकल गाड़ी भी सहायता के लिए पहुँची। घटना पर जानकारी लेने के लिए जब दूरभाष पर नगर परिषद कार्यपालक से पूछा गया तो उन्होंने आग की जानकारी न होने की बात कही और शनिवार को स्थल निरीक्षण की बात कही। आकांक्षा के इंजीनियर मोहम्मद आमिर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि कचरे में गैस बनने, विशेषकर एथेन गैस के कारण आग भड़की हो सकती है। दमकल की टीम देर शाम तक आग को पूरी तरह बुझाने में जुटी रही।

img 20251128 wa00342628489193966438109
img 20251128 wa0035345407862493660384

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर