पाकुड़ नगर परिषद के कचरा डंपिंग यार्ड में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। कचरे के ढेर से उठती तेज़ लपटें और घना धुआँ देखकर प्लांट में मौजूद कर्मियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन कचरे के कई हिस्सों में आग फैल जाने से बुझाने में काफी मुश्किलें आने लगीं। जिस स्थान पर आग लगी थी, वहाँ दमकल वाहन पहुँचाना संभव नहीं था, इसलिए लंबी पाइपलाइन बिछाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद दूसरी दमकल गाड़ी भी सहायता के लिए पहुँची। घटना पर जानकारी लेने के लिए जब दूरभाष पर नगर परिषद कार्यपालक से पूछा गया तो उन्होंने आग की जानकारी न होने की बात कही और शनिवार को स्थल निरीक्षण की बात कही। आकांक्षा के इंजीनियर मोहम्मद आमिर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि कचरे में गैस बनने, विशेषकर एथेन गैस के कारण आग भड़की हो सकती है। दमकल की टीम देर शाम तक आग को पूरी तरह बुझाने में जुटी रही।


Related Posts

सेवा का अधिकार सप्ताह—विधायक, उपायुक्त व जिला परिषद अध्यक्ष ने किया जनकल्याण योजनाओं का व्यापक निरीक्षण।

फर्जी इलाज से पांच वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर—जीवनदीप फार्मा संचालक पर परिजनों का बवाल, शटर गिराकर डॉक्टर फरार।










