Search

December 2, 2025 8:58 pm

पाकुड़ में कांग्रेस का ‘मीडिया टैलेंट हंट’ लॉन्च, युवाओं को मिलेगा राजनीतिक मीडिया में करियर का मौका।

पाकुड़ | जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार दोपहर को कांग्रेस पार्टी ने पाकुड़ और साहिबगंज जिलों के लिए संयुक्त रूप से मीडिया टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संयोजक अनील ओझा और इकरारूल हसन ने किया। शुभारंभ के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों संयोजकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं की मीडिया प्रतिभा की पहचान कर उन्हें पत्रकारिता, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया रणनीति और संवाद कला जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े युवाओं को अब मीडिया क्षेत्र में गंभीर भूमिका निभाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सरकार, साहिबगंज जिला कांग्रेस अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान, प्रदेश महासचिव उदय लखवानी, प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, समन्वयक अश्विन समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नेताओं में पप्पू गंगवानी, कृष्ण यादव, सोशल मीडिया चेयरमैन पियारूल इस्लाम के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मीडिया टैलेंट हंट कांग्रेस की मीडिया उपस्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं के लिए एक पेशेवर मंच तैयार करेगा। कांग्रेस ने भरोसा जताया कि यह कार्यक्रम संचार व मीडिया के क्षेत्र में नए चेहरे तैयार करेगा और संगठन को तकनीकी रूप से और मजबूत बनाएगा।

img 20251129 wa00165819000304759377497
img 20251129 wa00151542649256128019328

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर