विधायक का पृथ्वीनगर व जयकिस्स्टोपुर क्षेत्र का दौरा, चलाया जनसंपर्क अभियान।
पाकुड़ की लोकप्रिय विधायक निसात आलम ने शनिवार को सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर और जयकिस्स्टोपुर पंचायत अंतर्गत लक्खीनारायणपुर, न्यू आजना, चंदनगर सहित कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और जमीनी समस्याओं की जानकारी ली। दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवा में कमी, बिजली की अनियमित आपूर्ति, पेयजल संकट और खराब सड़कों की समस्या प्रमुखता से रखी। महिलाओं ने मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन के बावजूद राशि नहीं मिलने, राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम नहीं जुड़ने और आबुआ आवास योजना का लाभ न मिलने जैसी परेशानियाँ सामने रखीं। ग्रामीणों की बातें सुनने के बाद विधायक निसात आलम ने भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष रखकर समाधान के लिए हर संभव पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर किसी भी स्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। दौरे के दौरान जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, देबू विश्वास, रामविलास महतो, जिला सचिव सेलीम हुसैन, मिरजहान विश्वास, मुखिया प्रतिनिधि मोरफुल शेख, मोहम्मद सिराजुद्दीन शेख, एहेदिन शेख, सोफी शेख, नजीकुल शेख सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








