Search

December 22, 2025 8:40 am

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

पाकुड़ समाहरणालय में शनिवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी ने बताया कि नवंबर 2025 में जिले में पांच सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें पांच लोगों की मौत हुई। अगस्त से नवंबर तक 422 वाहनों की जांच में 23 लाख 35 हजार 265 रुपए का जुर्माना वसूला गया। केवल नवंबर माह में छह लाख पचास हजार रुपए का चालान किया गया, जबकि बकाया राशि के भुगतान के लिए वाहन स्वामियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि बकाया जमा न होने पर वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर न्यायालयीय नोटिस जारी किए जाएंगे और प्रत्येक माह दंडात्मक वसूली 10 लाख से कम नहीं होनी चाहिए। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लिट्टीपाड़ा–पाकुड़ मुख्य मार्ग के गड्ढों की तत्काल मरम्मत की जाए, परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलाएँ, ड्रिंक-एंड-ड्राइव जांच सभी प्रमुख मार्गों पर की जाए और सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों पर टो मशीन से कार्रवाई की जाए। उन्होंने ट्रैक्टर, ट्रक और हाइवा में अवैध बॉडी अल्टरेशन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होने, सभी पेट्रोल पंप और संस्थानों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, डीबीएल कोल कंपनी को खराब सड़कों की शीघ्र मरम्मत करने और शहर के स्पीड ब्रेकरों को स्पष्ट पेंट कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि कोयला, बालू और पत्थर लदे सभी वाहन त्रिपाल से ढके रहें और वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ महेशपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, मोटरयान निरीक्षक, यातायात निरीक्षक, पथ एवं राष्ट्रीय उच्च पथ के कार्यपालक अभियंता, कोल कंपनियों के प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर