Search

January 24, 2026 8:29 am

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के नए आवेदनों को जिला स्तरीय समिति ने दी स्वीकृति।

डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश।

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना से संबंधित आवेदनों पर निर्णय हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का ने बताया कि जिले के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा किया जा चुका है। अब तक 97,312 छात्रों का डेटा अपलोड किया गया था, जिनमें से 78,903 आवेदनों का INO और DNO स्तर पर सत्यापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। पूर्व में 24.10.2025 को 22,407 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी थी। गहन समीक्षा के बाद समिति ने 56,496 नए आवेदनों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि स्वीकृत सूची को कोषागार से DBT के माध्यम से छात्रों को समय पर भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि छात्रवृत्ति का समयबद्ध भुगतान विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर