अवैध क्लीनिकों पर किसकी मेहरबानी? झोलाछाप डॉक्टर का खुला राज—स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर उठे गंभीर सवाल
एस कुमार
महेशपुर थाना क्षेत्र के धर्मखांपाड़ा गांव के रिपन शेख के पुत्र आजमीर शेख का इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने के बाद गंभीर स्थित बनी हुई है. वही बच्चे के पिता रिपन शेख व मां अलिदा खातून सहित परिजनों ने शनिवार को सीएस पाकुड़ व स्थानीय चिकित्सक प्रभारी को लिखित शिकायत दी है. बच्चे का गंभीर स्थिति को देख परिजन के परेशान है. मामले को लेकर स्थानीय युवा व गणमान्य लोगों ने बच्चे का इलाज के लिए चंदा इकट्ठा कर बड़े अस्पताल में भेजने की तैयारी में लगे हुए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते शुक्रवार को महेशपुर थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत करने के बाद महेशपुर पुलिस ने मेडिकल संचालक को थाना में बुलाकर रखा था, और सभी ग्रामीणों को तीन बजे करीब बैठक कर हल निकालने की बात कही गई. लेकिन पुलिस ने मेडिकल संचालक को थाने से छोड़ दिया. जिसके कारण कोई बैठक ही नहीं हो पाई. उधर इस मामले से मेडिकल संचालक के द्वारा मेडिकल के समीप कई दवा को जला दिया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों ने बताया कि वरीय अधिकारियों से वार्ता की गई है, रविवार सुबह दस बजे करीब सभी ग्रामीणों को बुलाया गया है।
क्या है मामला।
महेशपुर- धर्मखांपाडा गांव निवासी रिपन शेख व अलिदा खातून ने बताया कि विगत 28/10/2025 शाम करीब 4 बजे मैं अपना लड़का आजमीर शेख उम्र पांच वर्ष को इलाज करने के लिए जीवनदीप फार्मा क्लीनिक के मालिक महबूब आलम महेशपुर अंबेडकर चौक के पास ले गया था, क्योंकि मेरा लड़का को बुखार हो गया था. वहीं जीवनदीप मेडिकल के मालिक महबूब आलम के द्वारा मेरा बच्चा को इंजेक्शन दिया, तथा कई तरह का दवा दिया गया. लगातार तीन दिन इंजेक्शन दिया गया. मेरा लड़का अचानक बेहोश हो गया, तथा गंभीर हालत हो गई थी. हमलोगों ने उसे आननफानन में पश्चिम बंगाल रामपुरहाट ले गए. जहां दो दिन इलाज चला तथा बाद में डॉक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए बर्दमान रेफर कर दिया गया. जहां करीब 24 दिन इलाज चलने के बाद चिकित्सकों ने बताया कि इस लड़के को जो इंजेक्शन दिया गया था, उसी के कारण एसी हालात हुई है. वर्तमान में चिकित्सक ने मेरा बच्चा को जवाब दे दिया है. बोल रहा है कि गलत इलाज के कारण एसी स्थिति हो गई है.वहीं बच्चे के माता-पिता ने शुक्रवार को महेशपुर थाना पहुंचकर महेशपुर थाना प्रभारी, सीएस पाकुड़ व महेशपुर सीएचसी को आवेदन देते हुए जीवनदीप फार्मा क्लीनिक के मालिक व झोलाछाप डॉ. महबूब आलम के ऊपर कारवाई करने की मांग की है.





