Search

December 2, 2025 8:54 pm

जेल सुरक्षा सख्त करने के निर्देश, डीसी
ने की अहम समीक्षा बैठक।

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कारा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जेल सुरक्षा से जुड़े सभी आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित हो। बैठक में कारा सुरक्षा ऑडिट की समीक्षा की गई और नवीनतम रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कारा परिसर में अवैध व प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए तलाशी अभियान को और कड़ा करने तथा विशेष तलाशी दल गठित करने का निर्णय लिया गया। नए कारागार भवन के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है, जबकि जेल में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु RSETI द्वारा वर्ष 2025 में कई कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए गए।
काराधीक्षक ने बताया कि अनुमोदित 06 वॉच टावरों पर सुरक्षा की दृष्टि से जिला बल की प्रतिनियुक्ति अत्यंत आवश्यक है। बैठक में महिला बंदियों और बच्चों के लिए विशेष देखभाल, पौष्टिक आहार, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षित शौचालय, प्ले-एरिया और चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।
उपायुक्त ने सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की सख्त हिदायत दी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर