सदर प्रखंड स्थित बीजीआर एवं जिला प्रशासन पाकुड़ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित एंडवेर एकेडमी कोचिंग सेंटर का निरीक्षण उपायुक्त मनीष कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों से रूबरू होकर उनकी प्रगति, अध्ययन पद्धति एवं परीक्षा रणनीति की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए नियमित अभ्यास, समय प्रबंधन, सिलेबस विश्लेषण और मॉडल टेस्ट का महत्व बताते हुए कई उपयोगी सुझाव दिए। उपायुक्त ने कहा कि कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का आधार है।एकेडमी में आयोजित टेस्ट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। निरीक्षण के दौरान बीजीआर एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस अकादमी में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षाओं की व्यवस्था, अध्ययन सामग्री तथा टेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम का भी मूल्यांकन किया गया।







