दाल भात केंद्र में मिली खामियों पर कड़ी चेतावनी
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रविवार को जबरदहा स्थित दामिन डाक बंगला परिसर में औचक छापेमारी किया। जहां नशे के अवस्था मे बैठे कुछ युवक मौके से भाग निकले। वही मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। परिसर में स्थित मंदिर निकट हमेशा से नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। जहां लोग गांजा का सेवन करते है। पदाधिकारियो की आने की भनक लगने साथ सभी भाग निकले। इसके बाद सीओ ने परिसर में स्थित दाल भात केंद्र का अनुश्रवण किया। जहां भोजन की गुणवत्ता , सफाई व्यवस्था , लाभुको की उपस्थिति , वितरण प्रक्रिया आदि की जांच किया। सीओ ने संचालक एसएचजी की महिलाओ को निर्देश देते हुए कहा कि भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।योजना का उद्देश्य गरीब व जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ व पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। भोजन की मानकों में किसी प्रकार की खिलवाड़ बर्दास्त नही की जाएगी। वही थाना प्रभारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर नशे की सेवन किसी भी हालात में बर्दास्त नही की जाएगी। पकड़े जाने पर वैसे लोगो के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी । डाक बंगला परिसर में की जा रही अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा।जहां पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई जाएगी। बताते चले कि हिरणपुर व तारापुर में अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही है। जिसे खरीदकर लोग सार्वजनिक स्थल , पोखरा पटाल आदि जगहों में देरशाम तक सेवन करते रहते है। इसको लेकर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करना आवश्यक है। वही गांजा के थोक विक्रेताओं के ऊपर भी करवाई जरूरी है।










