Search

December 2, 2025 8:59 pm

अवैध क्लिनिक पर प्रशासन की करवाई,
मेडिकल संचालक महबूब आलम पर मामला दर्ज।

झोला छाप डॉक्टर की गलत इलाज से मासूम हुआ लकवाग्रस्त, परिवार बेहाल।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के धर्मखांपाड़ा निवासी रिपन शेख का पांच वर्षीय पुत्र आजमीर शेख को गलत ईलाज के कारण हुई लकवाग्रस्त के शिकार के मामले को लेकर रविवार को परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़ ने थाना पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई. ग्रामीणों ने जीवनदीप फार्मा क्लीनिक के संचालक महबूब आलम के खिलाफ आक्रोश जताया एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से न्याय गुहार लगाते हुए आरोपी मेडिकल संचालक महबूब आलम के खिलाफ लकवाग्रस्त बच्चे के दादा कालु शेख के लिखित आवेदन पर रविवार शाम को थाना कांड संख्या 177/25 दिनांक 30/11/2025 के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वादी धर्मखांपाड़ा गांव निवासी दादा कालू शेख ने अभियुक्त जीवनदीप फार्मा संचालक महबूब आलम पर आरोप लगाया है कि वह गलत ईलाज किया है. जिसके कारण बच्चे का स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने वादी के लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानवीन में जुटी गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर