पाकुड़ सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में सोमवार को महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि RSETI के अन्य प्रशिक्षण—असिस्टेंट बुककीपर, कॉस्ट्यूम ज्वेलरी निर्माण और फास्ट फूड स्टॉल उद्यमिता—भी युवाओं और महिलाओं को कौशल आधारित रोजगार से जोड़ने में प्रभावी साबित हो रहे हैं। उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षुओं ने अपनी सीख और अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षण से मिले कौशल को आगे जीवन में उपयोग करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में RSETI निदेशक राजेश कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (JSLPS) प्रवीण मिश्रा सहित संस्थान के वरिष्ठ संकाय एवं कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन उपस्थित थे। उन्होंने प्रशिक्षण की रूपरेखा और संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर संकाय वापी दास सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।





