सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया, प्री-बोर्ड की स्थिति और विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि इस बार बोर्ड परिणाम में पाकुड़ को शीर्ष स्थान पर लाना प्रशासन और विद्यालय—दोनों का सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक छात्र की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन हो, और प्री-बोर्ड के परिणामों का गहन विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम तुरंत लागू किए जाएं। उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, ब्लैकबोर्ड, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर जोर दिया। साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान प्रेरणादायी वीडियो प्रदर्शित कर शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया गया। उपायुक्त ने कहा कि यदि प्रशासन और विद्यालय लक्ष्य आधारित रणनीति पर मिलकर काम करें, तो पाकुड़ जिला शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित कर सकता है। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों से सकारात्मक शैक्षणिक माहौल तैयार करने और छात्रों को बेहतर प्रदर्शन हेतु सतत प्रेरित करने की अपेक्षा व्यक्त की।







