Search

January 23, 2026 10:02 pm

जल जीवन मिशन के तहत जल सहियाओं को मिला प्रशिक्षण, फील्ड टेस्टिंग किट का वितरण।

पाकुड़ पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा सोमवार को जल जीवन मिशन अंतर्गत महेशपुर प्रखंड की जल सहियाओं के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिला जल जांच प्रयोगशाला में दिया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक अभियंता अनंत प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना जल जीवन मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए जल स्रोतों की नियमित जांच अनिवार्य है। जल सहिया ग्राम स्तर पर विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों और चापाकलों से जल नमूने लेकर फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच करती हैं तथा इसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में जमा करती हैं। प्रशिक्षण के दौरान जल की गुणवत्ता जांच, पोर्टल पर जांच रिपोर्ट अपलोड करने की प्रक्रिया तथा स्रोतों के सर्वे से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। जिला समन्वयक रितेश कुमार, इमरान आलम, लैब क्वालिटी मैनेजर सौरभ कुमार और लैब सहायक लोकेश हेंब्रम ने जल जांच की विस्तृत विधि समझाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी जल सहियाओं को फील्ड टेस्टिंग किट का वितरण किया गया, ताकि गांवों में पेयजल की गुणवत्ता की निगरानी और अधिक प्रभावी ढंग से की जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर