पाकुड़िया। झारोटेप पाकुड़िया इकाई के शिक्षकों ने सोमवार को मोंगलाबांध स्थित आवास पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी से मुलाकात कर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। सेवानिवृत शिक्षक बैधनाथ सिंह की अध्यक्षता में इकाई के अध्यक्ष इबरार आलम, सचिव शरीफ अंसारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड में प्राथमिक से लेकर पीजीटी तक के नियमित शिक्षकों को आज तक एमएसीपी (कालबद्ध वेतन वृद्धि) का लाभ नहीं मिल पाया है, जबकि अन्य सभी सरकारी कर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध है। कल्याण विभाग के शिक्षकों को भी 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा पर समयबद्ध वेतन वृद्धि दी जाती है, लेकिन शिक्षा विभाग के शिक्षक इससे वंचित हैं।
शिक्षकों ने याद दिलाया कि झामुमो के चुनावी घोषणा-पत्र में एमएसीपी लागू करने का वादा किया गया था, पर अब तक इस दिशा में पहल नहीं हुई है। मांग की गई कि सातवें वेतन आयोग के अनुरूप शिक्षकों को अविलंब एमएसीपी का लाभ दिया जाए। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उचित पहल की जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।











