Search

December 2, 2025 7:25 pm

बीजीआर माइनिंग के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 184 ग्रामीणों की जांच, दवा से लेकर जरूरी जांच तक की सुविधा।

पाकुड़: परियोजना प्रभावित गांवों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने पचवाड़ा नॉर्थ कोल माइंस क्षेत्र में व्यापक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। फसल कटाई के व्यस्त मौसम के बावजूद आसपास के गांवों से 184 ग्रामीणों ने पहुंचकर चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।शिविर में तैनात तीन अनुभवी चिकित्सकों ने ग्रामीणों के सामान्य और पुरानी बीमारियों की जांच कर उपचार दिया। ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर में ही रक्त परीक्षण, मूत्र परीक्षण और ईसीजी जैसी महत्वपूर्ण डायग्नोस्टिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इससे लोगों को दूर जाकर जांच कराने की परेशानी से निजात मिली।ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांव के नजदीक इतनी सुविधाएं मिलना बेहद लाभदायक है। खासकर बुजुर्गों ने डॉक्टरों और CSR टीम द्वारा दिए गए व्यक्तिगत देखभाल की सराहना की।कंपनी की ओर से सभी मरीजों को नि:शुल्क दवा, साथ ही स्वास्थ्य लाभ और पोषण को ध्यान में रखते हुए बन-ब्रेड और दो केले वितरित किए गए।बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के महाप्रबंधक (CSR एवं PR) संजय बेसरा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सिर्फ उपचार उपलब्ध कराना नहीं है, बल्कि ग्रामीणों में निवारक स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करना भी है। डॉक्टरों ने मौसमी बीमारियों, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर ग्रामीणों को जागरूक किया।ग्रामीणों ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजीआर माइनिंग लगातार जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही है। कंपनी ने आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना जताई है, ताकि आसपास के गांवों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।कंपनी की यह पहल एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में उसकी भूमिका को और मजबूत करती है।

img 20251201 wa00571826773526988225902
img 20251201 wa00567695177945384500849

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर