Search

January 24, 2026 1:18 am

जेल सुरक्षा पर प्रशासन की कड़ी नजर — औचक छापेमारी में सब कुछ नियम-संगत।

पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार देर रात मंडल कारा में विशेष औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी ने किया। कई थानों की संयुक्त पुलिस टीम और कारा अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने पुरुष एवं महिला वार्ड, कैदी अस्पताल, किचन और सभी संवेदनशील स्थानों की विस्तृत तलाशी ली। पूरे सर्च ऑपरेशन में एक भी आपत्तिजनक, अवैध या संदिग्ध सामान नहीं मिला, जिससे जेल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और नियंत्रित माना गया। निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि यह कार्रवाई जेल की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा का हिस्सा है। सभी वार्ड नियमों के अनुरूप पाए गए और किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं मिली। उन्होंने कैदियों से संवाद भी किया, जहां किसी ने कोई शिकायत नहीं की। साफ-सफाई, भोजन, अस्पताल और अन्य सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं।

Also Read: E-paper 30-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर