Search

December 2, 2025 7:25 pm

उपायुक्त का आश्रय गृह में औचक निरीक्षण, आश्रयविहीनों के लिए सभी सुविधाएँ दुरुस्त रखने का निर्देश।

उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार को नगर परिषद, पाकुड़ द्वारा बस स्टैंड परिसर में संचालित आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रयविहीन एवं जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सभी मूलभूत सुविधाओं—बिस्तर, कंबल, मच्छरदानी, स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय—की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया। नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि आश्रय गृह में सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आश्रय गृह में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित हो और ठंड बढ़ने के मद्देनज़र रेस्क्यू ऑपरेशन को अभियान मोड में चलाया जाए, ताकि कोई भी आश्रयविहीन व्यक्ति खुले में रात बिताने को मजबूर न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे सभी लोगों को तुरंत सुरक्षित रूप से आश्रय गृह पहुँचाया जाए। निरीक्षण के दौरान नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार मिश्रा एवं आश्रय गृह के केयरटेकर भी उपस्थित रहे।

img 20251202 wa00274632391697535313552
img 20251202 wa00265824107693549092151

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर