Search

December 2, 2025 7:26 pm

नुरुजामन ने 36वीं बार किया रक्तदान, विधायक मुनिरुल इस्लाम ने किया सम्मानित।

राजकुमार भगत

पाकुड़: इंसानियत और सेवा की मिसाल बने पाकुड़ इंसानियत फाउंडेशन के सलाहकार एवं सक्रिय सदस्य नुरुजामन ने अपना रेयर ग्रुप बी-नेगेटिव रक्त 36वीं बार दान कर जिला ही नहीं, पूरे राज्य में प्रेरणा का संदेश दिया। फरक्का में सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन कमेटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने पहुँचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान के महत्व पर बोलते हुए नुरुजामन ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम तीन बार जरूरतमंदों की सहायता के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि स्वास्थ्य ठीक रहा तो वे 100वीं बार रक्तदान कर एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने पाकुड़ जिला प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उपायुक्त मनीष कुमार के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष से जिले में रक्त की कमी दूर करने के लिए लगातार शिविरों, मोटिवेशन कार्यक्रमों और सम्मान समारोहों का आयोजन किया जा रहा है, जो बेहद सराहनीय है। कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन कमेटी के सदस्य, कर्मचारी एवं विधायक मुनिरुल इस्लाम उपस्थित रहे। विधायक ने नुरुजामन को सम्मानित कर उनके मानव सेवा के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें आगे भी ऐसे ही समाजहित के कार्यों में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नुरुजामन आगे भी नियमित रक्तदान जारी रखने के अपने संकल्प पर कायम हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर