युवाओं के हाथ में रोजगार, पीछे है विधायक निसात आलम की मजबूत पहल
पाकुड़: जिला नियोजनालय सह मांडल कैरियर सेंटर, पाकुड़ द्वारा मंगलवार को बाजार समिति परिसर में आयोजित एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला युवाओं के लिए शानदार अवसर लेकर आया। मेले में 23 प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल हुईं और कुल 968 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 327 युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन हुआ, जबकि 212 अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक निसात आलम और उपायुक्त मनीष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर राजेडी जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, राजेडी सचिव रंजीत कुमार सिंह और जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित रहे।
पहली नौकरी मंज़िल नहीं, सफर की शुरुआत — उपायुक्त।
उपायुक्त मनीष कुमार ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि पहली नौकरी सिर्फ शुरुआत होती है। करियर अनुभव, कौशल और धैर्य से आगे बढ़ता है। उन्होंने बताया कि जिले में युवाओं को बेहतर अवसर दिलाने के लिए सक्षम केंद्र, कौशल विकास केंद्र और डिजिटल लाइब्रेरी को मजबूत किया जा रहा है। जेपीएससी काउंसलिंग 5 दिसंबर से शुरू होने वाली है तथा ‘उड़ान कार्यक्रम’ सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण चल रहा है।
राज्य सरकार युवा रोजगार को लेकर प्रतिबद्ध — विधायक।
विधायक निसात आलम ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री युवाओं के रोजगार के प्रति संवेदनशील हैं। इसी प्रतिबद्धता के तहत पूरे प्रदेश में रोजगार मेलों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाकुड़ जिले में अबतक लगभग 1000 युवा रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में रोजगार पा चुके हैं। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएँ दीं और आने वाले मेलों में और अधिक अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।















