पाकुड़-बड़हरवा मुख्य मार्ग पर सेजा के नजदीक आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे नृत्य कर रही महिलाओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बाइक घुस गई। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर से कई महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। परिवारवालों ने बताया कि विवाह की रस्में चल रही थीं और महिलाएं सड़क किनारे नाच रही थीं। इसी दौरान पाकुड़ से कोटालपोखर की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक नशे की हालत में था, जिसने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया और लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने ऐसी लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई।








